Dehradun

हादसे रोकने के लिए बने स्पीड ब्रेकर ही बन रहे हादसों का कारण , अब तक हुए 7 हादसे…

Published

on

देहरादून : शहर के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों स्पीड ब्रेकर और जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का काम जोरों पर है। लेकिन इस निर्माण कार्य के दौरान कई स्थानों पर दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। सोमवार को घंटाघर के पास स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए स्पीड ब्रेकर के कारण सात दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण के बावजूद मार्ग में कोई संकेतक या चेतावनी नहीं दी गई, जिससे लोग ब्रेकर के बारे में समय पर नहीं जान पाए और गिरकर चोटिल हो गए। इस दौरान एक तीन साल के बच्चे का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्रेकर से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा सड़क पर गिरने के बाद अपनी मां से छिटक कर दूर जा गिरा। जैसे ही उसके पिता ने उसे गोदी में उठाया, बच्चा सिसकते हुए उनके गले लग गया।

स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी ने इस हादसे के बारे में बताया कि निर्माण कार्य के साथ ही पेंटिंग का काम नहीं किया जा सकता था। इसलिए बैरियर लगाकर सड़क को बंद कर दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखा गया था, लेकिन संकेतक लगाने का काम बाद में किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ओएनजीसी चौक पर पहले भी स्पीड ब्रेकर और जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जा चुकी है। इसके अलावा घंटाघर पर स्पीड ब्रेकर के निर्माण के साथ-साथ जेब्रा क्रॉसिंग और राजपुर रोड पर नए डिवाइडर भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में डर और चिंता पैदा हो रही है।

 

 

 

Advertisement

#ClockTower #SpeedBump #SmartCity #RoadAccident #ZebraCrossing #RoadSafety #SmartCityProject #LocalResidents #SafetyConcerns #SmartCityIncident #RoadHazards #SpeedBumpBenefit #FallingOnRoad #CityInfrastructure #AccidentPrevention

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version