Dehradun

उत्तराखंड में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बूस्ट, मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र से मांगा सहयोग

Published

on

नई दिल्ली: उत्तराखंड में खेलों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस बैठक में राज्य में खेल सुविधाओं के विस्तार, खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में केंद्र सरकार के सहयोग के लिए प्रदेशवासियों की ओर से आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने उत्तराखंड को एक नई पहचान दी है और अब राज्य को ‘खेलभूमि’ के रूप में विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने रखे ये प्रमुख प्रस्ताव:

  • अल्मोड़ा (डीनापानी): उच्च स्तरीय खेल सुविधा की स्थापना

  • देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आईस स्केटिंग रिंग का संचालन

  • नई टिहरी: साहसिक प्रशिक्षण केंद्र का उच्चीकरण

  • चंपावत: महिला स्पोर्ट्स कॉलेज में इंडोर आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग सुविधा

  • राज्य के 95 विकासखंडों: बहुउद्देशीय क्रीड़ाहॉल के निर्माण का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है, जो खिलाड़ियों को खेल से संबंधित शैक्षणिक कोर्स और प्रोफेशनल ट्रेनिंग दोनों देगा। इस यूनिवर्सिटी को देश के अग्रणी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट्स में शुमार करने की योजना है, जिसके लिए केंद्र से विशेष आर्थिक सहयोग मांगा गया है।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को एक स्पोर्ट्स मॉडल स्टेट के रूप में देखना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version