Delhi

SSC परीक्षा रद्द! हज़ारों छात्रों का गुस्सा फूटा, दिल्ली में सड़कों पर बवाल

Published

on

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की चयन पद परीक्षा (Phase‑13) में आई तकनीकी गड़बड़ियों और अव्यवस्थाओं के चलते हज़ारों छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दिल्ली के जंतर‑मंतर और CGO कॉम्प्लेक्स पर विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए। खास बात यह रही कि इस बार छात्रों के साथ लोकप्रिय शिक्षिका नीतू मैम भी सड़क पर उतरीं और अभ्यर्थियों का समर्थन किया।

परीक्षा के दौरान अव्यवस्था से बढ़ा गुस्सा

SSC Phase‑13 परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक होनी थी। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने पर पता चला कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। कुछ जगहों पर कंप्यूटर खराब थे या सर्वर क्रैश हो गया, तो कई छात्रों को गलत परीक्षा केंद्र आवंटित हो गया। महीनों‑सालों की मेहनत के बाद जब परीक्षा देने पहुंचे तो सिर्फ़ निराशा और असमंजस हाथ लगा।

“नीतू मैम पर भी चला डंडा” – छात्रों का आरोप

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुछ छात्र कहते दिखे कि “नीतू मैम जैसी शिक्षिका पर भी डंडा चला, ये तो अन्याय है।” छात्रों ने इसे शांतिपूर्ण आंदोलन बताते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए।

नीतू मैम ने कहा, “जब छात्रों का भविष्य अधर में हो, तो शिक्षक का धर्म है उनके साथ खड़ा होना। मैं न डरने वाली हूं, न झुकने वाली।”

नया परीक्षा वेंडर भी निशाने पर

अभ्यर्थियों ने SSC पर ही नहीं, बल्कि परीक्षा आयोजित करने वाली नई एजेंसी पर भी नाराज़गी जताई। छात्रों का दावा है कि इसी वेंडर की लापरवाही से परीक्षा प्रभावित हुई। उनका कहना है कि भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में भी यही हालात हो सकते हैं, इसलिए SSC को तुरंत इस एजेंसी से अनुबंध खत्म करना चाहिए।

लंबी यात्रा, लेकिन परीक्षा नहीं

कई छात्रों ने बताया कि वो सैकड़ों किलोमीटर दूर से परीक्षा देने पहुंचे थे, लेकिन परीक्षा रद्द हो गई। एक छात्र ने कहा, “एक प्रतियोगी के लिए कुछ मिनट भी बहुत मायने रखते हैं, पर हमें तो परीक्षा देने ही नहीं दी गई।”

छात्रों की प्रमुख मांगें

  • परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच

  • रद्द परीक्षाओं की नई तारीख जल्द घोषित हो

  • खराब प्रदर्शन करने वाले परीक्षा वेंडर को हटाया जाए

  • परीक्षा केंद्रों की निगरानी और जवाबदेही तय हो

  • शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शिक्षकों पर हुई कार्रवाई की जांच

सोशल मीडिया पर भी उठा विरोध

ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #SSCMisManagement, #JusticeForAspirants, #NeetuMaam जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई छात्रों ने परीक्षा केंद्रों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपनी परेशानी बताई।

SSC की चुप्पी से बढ़ी चिंता

अभी तक SSC की ओर से रद्द हुई परीक्षाओं या प्रदर्शन पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। इससे छात्रों में और भी असंतोष है।

अभ्यर्थियों की उम्मीद है कि जल्द ही सरकार या SSC कोई ठोस फैसला लेगी, ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों से बचा जा सके और सभी छात्रों को न्याय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version