Uttarakhand

एसएसपी अजय सिंह ने धोखाधड़ी के मामले में एक पुलिसकर्मी को किया निलंबित, व्यापारियों से वसूले थे 1.20 लाख।

Published

on

देहरादून – एसएसपी ने धोखाधड़ी के मामले में एक पुलिसकर्मी को निलंबित किया है। वह देहरादून जिले की सीमांत तहसील त्यूणी के पास लोकसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात था। तीन स्थानीय व्यापारियों ने पुलिसकर्मी पर 1.20 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए एसएसपी अजय सिंह को शिकायत दी थी।

सीमांत क्षेत्र त्यूणी के पास कठंग बार्डर है। यहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लाइन के एक सिपाही की तैनाती की गई थी। स्थानीय व्यापारी व्यापारी दिनेश कुकरेती ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया था कि त्यूणी बाजार में उनकी कुकरेती जनसेवा केंद्र के नाम से दुकान है। सिपाही जॉनी सिंह उनके पास आया और 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने को कहा। उसने कहा कि वह उनको नकद पैसे दे रहा है। पैसे ट्रांसफर करने के बाद रुपये मांगे तो वह वर्दी की धौंस देकर बोला कि जेल करवा दूंगा।

उसके बाद वह चौहान बीमा केंद्र से प्रीतम सिंह और क्षेत्री कम्युनिकेशन के मनीष क्षेत्री से 35-35 हजार रुपये यही सब बोलकर ठग लिया। व्यापारियों ने एसएसपी को बताया कि पुलिसकर्मी ने कई लोगों को ठगा है। उन्होंने एसएसपी से पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने के साथ उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। सीओ भाष्कर शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध मिली है। बताया कि एसएसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version