Crime
White collar criminal’s पर SSP ने कसा शिकंजा, जमीनी धोखाधड़ी में सक्रिय बाबा अमरीक सिंह गिरोह के मास्टर माइंड अमजद अली को किया गिरफ्तार।
देहरादून – White collar criminal’s पर एसएसपी अजय सिंह का कसता शिकंजा, देश के कई राज्यो में जमीनी धोखाधड़ी में सक्रिय बाबा अमरीक सिंह गिरोह के मास्टर माइंड अभियुक्त अमजद अली सहित 03 अभियुक्तो को दून पुलिस ने उ0प्र0 व हरियाणा से किया गिरफ्तार।
गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध उत्तराखंड सहित अन्य राज्यो में जमीनी धोखाधड़ी के डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत।
गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना राजपुर में 15 करोड़ की धोखाधड़ी में पंजीकृत अभियोग में थे वांछित।
गिरोह के सदस्यों द्वारा विभिन्न राज्यो में लोगो से अरबो रुपये की करी है धोखाधड़ी।
पुलिस द्वारा पूर्व में उक्त अभियोग में गिरोह के 01 सदस्य को किया था गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ में पुलिस के हाथ लगे कई महत्वपूर्ण सुराग।
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही है, गिरोह में शामिल सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी अवैध सम्पति के जब्तिकरण की कार्रवाई की जाएगी : एसएसपी देहरादून।