Haldwani

हल्द्वानी में दो समुदायों के बीच पथराव, दो घायल, कई लोग हिरासत में, इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात…

Published

on

हल्द्वानी: बनभूलपुरा के गांधीनगर इलाके में रविवार देर रात दो समुदायों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के बाद हुई पत्थरबाजी में दो लोग घायल हो गए, जबकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। हालात को देखते हुए इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब लाइन नंबर आठ का एक युवक गांधीनगर इलाके में नशे की हालत में पहुंचा और सड़क पर खेल रहे एक बच्चे को थप्पड़ मार दिया। रोते हुए बच्चे ने जब घर जाकर यह बात परिजनों को बताई, तो गुस्साए परिजनों ने युवक को पकड़कर पीट दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट के बाद मामला पथराव तक पहुंच गया।

स्थिति बिगड़ते देख वनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। कुछ ही देर में कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के अनुसार, स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए बनभूलपुरा और गांधीनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

#Stonepelting #Communalclash #Policeintervention #Paramilitarydeployment #Minorassaulted

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version