Dehradun
उत्तराखंड निकाय चुनाव में खर्च पर कड़ी नजर, नामांकन से शुरू होगा निगरानी का सिलसिला !
देहरादून: प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशियों का खर्चा अब पूरी तरह से ट्रैक किया जाएगा। इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने खर्च की निगरानी के तंत्र को मजबूत किया है और प्रत्येक जिले में एक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया जाएगा। ये व्यय प्रेक्षक प्रत्याशियों के खर्च का ब्योरा लेंगे और उनका रिकॉर्ड प्रमाण के साथ रखना होगा।
प्रत्याशियों को नामांकन के साथ ही अपने चुनावी खर्च का रिकॉर्ड रखना अनिवार्य होगा, जिसमें प्रचार सामग्री से लेकर चाय तक के खर्च को शामिल किया जाएगा। रिटर्निंग अफसर तीन बार उम्मीदवारों को बुलाकर खर्च का मिलान करेंगे। व्यय प्रेक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक जिले में तीन दिन रहकर सभी प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी करेंगे।
इस बार चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाई गई है, लेकिन निगरानी का तंत्र भी और मजबूत किया गया है। जिलाधिकारियों ने चुनावी तैयारियों के तहत सभी अफसरों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया है। निकाय चुनाव की अधिसूचना 25 से 31 दिसंबर के बीच जारी होने की संभावना है।