Crime
उत्तरकाशी में पुलिस की कड़ी कार्रवाई, बड़कोट में 718 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार….
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी की नई पुलिस कप्तान आईपीएस सरिता डोभाल के जिले की कमान संभालने के बाद से नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उनकी अगुवाई में पुलिस ने नशे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और लगातार तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। पुलिस का खुफिया तंत्र बेहद सक्रिय हो चुका है, जिसके परिणामस्वरूप हर रोज़ नशे के तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।
बड़कोट पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 718 ग्राम भांग के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बड़कोट के यमुना पुल टटाऊ के पास की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक (40), पुत्र सतवीर, निवासी ग्राम जागसी, थाना बरोदा, जिला सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी अपने वाहन (HR05P-8343) मारुति जैन से चरस का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने जब वाहन की चेकिंग की तो आरोपी के पास से 718 ग्राम चरस बरामद की गई।
इस कार्रवाई के बाद बड़कोट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी चरस को बड़कोट के दूरस्थ क्षेत्र से खरीदकर हरियाणा में बेचने की योजना बना रहा था।
उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025” के तहत चलाए जा रहे ‘नशामुक्त अभियान’ का हिस्सा है, जिसके तहत नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ-साथ आमजन को नशे के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस कप्तान सरिता डोभाल के नेतृत्व में यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है।
सीओ सुरेन्द्र सिंह भंडारी और थानाध्यक्ष दीपक कठैत के नेतृत्व में पुलिस की यह सफल कार्रवाई नशे के कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।