big news
नैनीताल चाइना पीक से लापता हुआ 12 वीं का छात्र, पुलिस सर्च अभियान में जुटी
नैनीताल: रुद्रपुर में 12वीं का एक छात्र नैनीताल में चाइना पीक से लापता हो गया है। लापता छात्र अपने पांच दोस्तों के साथ मंगलवार को नैनीताल घूमने गया था। लेकिन वापस लौटते समय दोस्तों से आगे निकल कर वो लापता हो गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें सर्च अभियान में जुटी हुई हैं।
नैनीताल से लापता हुआ 12 वीं का छात्र, पुलिस सर्च अभियान में जुटी
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर निवासी जयश कार्की मंगलवार को अपने पांच दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने गया था। शाम को वो घूमने के लिए चाइना पीक और कैमल्स बैक की पहाड़ियों पर गए। जयश के साथियों ने बतया कि वापसी के दौरान वो हैडफोन पर गाने सुनते सुनते दोस्तों से आगे निकल गया। जब सभी दोस्त नीचे उतरकर प्रवेश गेट पर पहुंचे तो जयश नहीं मिला। उसके बाद जब उन्होंने जयश से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका नंबर भी नहीं लगा।
इसके बाद जयश के साथियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रात भर चाइना पीक की पहाड़ियों पर जयश को ढूंढते रहे लकिन अभी तक लापता छात्र का कोई भी पता नहीं चल पाया है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें खोजबीन में जुटी हैं। सुबह तक छात्र का कोई भी पता नहीं चल पाया है।