Nainital
टिनशेड में बोर्ड परीक्षा देने को मजबूर हो रहे विद्यार्थी, गुजरते वाहनों के शोर और उड़ती धूल से परीक्षार्थी परेशान..शिक्षा विभाग पर उठे सवाल।
नैनीताल – शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऐसे विद्यालय को बोर्ड परीक्षा का केंद्र बना दिया गया, जहां का भवन ध्वस्त कर दिया गया है। ऐसे में विद्याार्थियों को टिनशेड में परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ रहा है। हाईवे पर गुजरते वाहनों के शोर और उड़ती धूल से परीक्षार्थी परेशान हैं।

यह हाल है बरेली रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर का। विद्यालय में 372 बच्चे बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। आठ स्कूलों के 224 छात्र हाईस्कूल और चार स्कूलों के 148 छात्र इंटर की परीक्षा दे रहे हैं। अगर तेज हवा चली या बारिश हुई तो छात्रों की परीक्षा में व्यवधान पैदा हो सकता है। स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाने से पहले शिक्षा विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। दरअसल हाईवे चौड़ीकरण के चलते 17 फरवरी को स्कूल के छह कक्षों को तोड़ दिया गया था। स्कूल की लगभग 2200 वर्ग मीटर जमीन ली गई है। हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी ने यहां टीन शेड बना दिया था। बोर्ड की परीक्षा संपन्न होने के बाद दो कक्ष और तोड़े जाने हैं।