Rishikesh

ऋषिकेश एम्स में बिना चीरफाड़ के गंभीर बीमारियों का हो रहा सफल इलाज , आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त न्यूरो इंटरवेंशन उपचार उपलब्ध….

Published

on

ऋषिकेश : उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मरीजों को उच्च तकनीकी उपचार मिल रहा है। एम्स के इंटरवेंशन रेडियोलॉजी विभाग में न्यूरो इंटरवेंशन जैसी जटिल बीमारियों का बिना चीरफाड़ के इलाज किया जा रहा है। इनमें कैरोटिड स्टेंटिंग (खून की नस में सिकुड़न), एवीएम और एवीएफ (खून की नसों का गुच्छा), स्ट्रोक (लकवा), एन्यूरिज्म (खून की नसों का गुब्बारा व नसों का फटना) जैसी गंभीर समस्याओं का इलाज शामिल है।

यह उपचार एम्स ऋषिकेश में पिछले आठ महीने से आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे मरीजों को आर्थिक राहत मिल रही है। संस्थान में यह उपचार डॉ. बीडी चारण, सहायक आचार्य (डीएम न्यूरो इंटरवेंशन) द्वारा किया जा रहा है, जो दिल्ली एम्स से प्रशिक्षित हैं।

क्या है उपचार की विधि?

डॉ. बीडी चारण ने बताया कि इस उपचार में जांघ की खून की नस में 2 एमएम का पाइप डाला जाता है, जिसके माध्यम से ब्रेन तक पहुंच बनाई जाती है। इसके बाद बिना किसी चीरफाड़ के बीमारी का इलाज किया जाता है। चूंकि इस प्रक्रिया में चीरफाड़ नहीं किया जाता है, मरीज को अस्पताल या आईसीयू में कम समय तक रुकना पड़ता है, जिससे उनका जल्दी इलाज हो जाता है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है।

दूसरे विभागों का सहयोग

डॉ. चारण ने कहा कि इस प्रक्रिया को एनेस्थीसिया विभाग के सहयोग से किया जाता है और इसमें जेरियाट्रिक मेडिसिन, ईएनटी, नेत्र विभाग, न्यूरोसाइंस और मेडिसिन जैसे अन्य विभागों का भी योगदान रहता है।

एम्स के चिकित्सकों का बयान

रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अंजुम सय्यद, डॉ. पंकज शर्मा और डॉ. उदित चौहान ने कहा, “हमारा विभाग ब्रेन और पूरे शरीर की खून की नसों से संबंधित बीमारियों का गुणवत्तापरक इलाज प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। एम्स ऋषिकेश अस्पताल मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, और हम लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर काम कर रहे हैं, ताकि उत्तराखंड और आसपास के राज्यों के मरीजों को गंभीर उपचार के लिए बाहर न जाना पड़े।”

यह नई तकनीक और मरीजों के लिए सुविधाजनक इलाज का तरीका एम्स ऋषिकेश को एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र बना रहा है, जहां अब मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं उपलब्ध हैं, और वे बिना किसी भौतिक परेशानी के तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

 

 

 

#AIIMS #Rishikesh #InterventionRadiology #StrokeTreatment #NeuroIntervention #AyushmanBharat #HealthcareInIndia #MedicalInnovation #CarotidStenting #AVM #AVF #BrainTreatment #NonInvasiveTreatment #MedicalCare #UttarakhandHealthcare #HealthForAll #FastRecovery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version