Accident
पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, दो श्रद्धालु घायल…..
चम्पावत : टनकपुर बुधवार को पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की टैक्सी सड़क किनारे बने पैराफिट से टकराकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं हैं। दुर्घटना की वजह ओवरलोड और तेज गति को बताया जा रहा है।
हादसा पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की मैक्स टैक्सी (यूके 05 टीए 0245) का गैंडाखाली के पास हुआ। यात्री टनकपुर लौट रहे थे, तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पैराफिट से टकराने के बाद नीचे बने गड्ढे में गिर गया। इस दुर्घटना में दो यात्रियों को चोटें आईं, जिनमें से एक को टनकपुर उपजिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। टैक्सी में सवार एक यात्री विपिन, जो लखनऊ से था, ने बताया कि वाहन में 18 लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि चालक कान में हेडफोन लगाए हुए था और अधिक सवारी बैठाने की वजह से लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। यात्रियों ने उसे कई बार रोका, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। तेज गति के कारण वाहन पैराफिट से टकराकर नीचे गिर गया।
गनीमत रही कि यह हादसा बड़ा नहीं हुआ और किसी यात्री की गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और चालक की तलाश की जा रही है।