मथना/खानपुर – खानपुर विधानसभा के मथाना गांव में सरकार द्वारा राजकीय जूनियर हाई स्कूल कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है कुछ समय पहले स्कूल में छात्रों की संख्या काफी हुआ करती थी लेकिन अब स्कूल में अध्यापक न होने के कारण छात्रों की संख्या घटने लगी है।
स्कूल को संचालित रखने के लिए कर्णपुर गांव से एक अध्यापक को व्यवस्था के तौर पर इस स्कूल में तैनात किया गया है यह स्कूल पूरी तरह शिक्षक विहीन चल रहा है ।इस स्कूल में कुल 43 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है जिनकी शिक्षा अध्यापक न होने के कारण अधर में लटकी हुई है। ऐसे राजकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर कैसे सुधारा जा सकता है।
मथाना गांव के उप प्रधान अश्वनी चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा इसकी शिकायत लक्सर उपजिलाधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग से कई बार की जा चुकी है जब इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो मेरे द्वारा मुख्य जिलाशिक्षाधिकारी के सामने भी मामले को उठाया गया मुख्य जिला शिक्षाधिकारी के सामने मामले को रखने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और छात्र-छात्राओं की शिक्षा अधर में लटक रही हुई है।
इस दौरान सहायक अध्यापक ने कहा कि कक्षा 6, 7,8 तीन कक्षाओं को एक साथ पढाना मुश्किल हो रहा है समस्याएं बहुत है। शिक्षक नहीं है। जबकि जूनियर हाई स्कूल में प्रति विषय के हिसाब से शिक्षक होना बेहद जरूरी है। मुझे पास के दूसरे स्कूल कर्णपुर से यहां वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रखा गया है। इस विधालय में किसी भी शिक्षक को तैनात नही किया गया है।