Haridwar
शिक्षक की नही तैनाती: राम भरोसे चल रहा विद्यालय, शिक्षा के नाम पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़।
मथना/खानपुर – खानपुर विधानसभा के मथाना गांव में सरकार द्वारा राजकीय जूनियर हाई स्कूल कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है कुछ समय पहले स्कूल में छात्रों की संख्या काफी हुआ करती थी लेकिन अब स्कूल में अध्यापक न होने के कारण छात्रों की संख्या घटने लगी है।
इस दौरान सहायक अध्यापक ने कहा कि कक्षा 6, 7,8 तीन कक्षाओं को एक साथ पढाना मुश्किल हो रहा है समस्याएं बहुत है। शिक्षक नहीं है। जबकि जूनियर हाई स्कूल में प्रति विषय के हिसाब से शिक्षक होना बेहद जरूरी है। मुझे पास के दूसरे स्कूल कर्णपुर से यहां वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रखा गया है। इस विधालय में किसी भी शिक्षक को तैनात नही किया गया है।