चमोली – बदरीनाथ हाईवे पर गढ़वाल स्काउट के पास बुधवार को बदरीनाथ धाम से ऋषिकेश जा रहे टेम्पो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई। वाहन में ओडिशा के 15 श्रद्धालु सवार थे। बस में आग लगते ही चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने व स्थानीय लोगों ने वाहन से सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और दूसरे वाहन से ऋषिकेश के लिए भेजा।
थाना जोशीमठ के एएसआई मनोज पटवाल ने बताया कि हाईवे पर इस वाहन के आगे एक वाहन जा रहा था अचानक उस वाहन ने चढ़ाई पर ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे से आ रहे टेम्पो में टक्कर लग गई। जिससे आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।