Rudraprayag

केदारनाथ धाम जाने के लिए प्रशासन ने खोज निकाला गया रास्ता, सुरक्षित और 2km छोटा है मार्ग।

Published

on

केदारनाथ – केदारनाथ धाम जाने के लिए अब स्थानीय प्रशासन ने एक नया रास्ता खोज निकाला है। यह नया मार्ग चौमासी गांव से होकर गुजरता है, जो गुप्तकाशी से कालीमठ से 25km आगे 2100 मीटर ऊंचाई पर स्थित है।

बता दे कि 31 जुलाई को केदारनाथ से 6 किलोमीटर पहले भीमबली में बादल फटने के कारण 15000 लोग फंस गए थे जिनका 7 दिन तक रेस्क्यू किया गया…ओर सभी सुरक्षित बाहर निकाला।

इस घटना के बाद से रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने नए रास्ते की खोज के लिए एक टीम का गठन किया था। जो पिछली 9 अगस्त को चौमासी के लिए रवाना हुई थी…. और वैकल्पिक रास्ता तलाश कर वापस लौट आई है। हालांकि अभी रिपोर्ट शासन को नहीं भेजी गई है… टीम के एक एक्सपर्ट ने बताया है कि चौमासी मार्ग पर भूस्खलन का खतरा नहीं है क्योंकि यह मार्ग पहाड़ी नालों से दूर है और इसका अधिकांश हिस्सा बुग्याल यानी घास के मैदानों से होकर गुजरता है। भूस्खलन जैसे हालात इस रूट पर देखने को नहीं मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version