Accident
चमोली के गमशाली गांव में बर्फबारी से फंसे ऋषिकेश के 4 पर्यटकों का प्रशासन ने किया रेस्क्यू….
चमोली: चमोली जिले के गमशाली गांव में भारी बर्फबारी के कारण ऋषिकेश के चार पर्यटक फंस गए हैं। इन पर्यटकों को प्रशासन की ओर से रेस्क्यू किया जा रहा है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि गमशाली में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और उन्हें आईटीबीपी तथा बीआरओ की ओर से सभी आवश्यक मदद दी जा रही है।
चारों पर्यटकों को मलारी लाया जा रहा है, जबकि उनके वाहन को सड़क मार्ग से बर्फ हटाने के बाद घाटी से बाहर निकाला जाएगा। जिलाधिकारी तिवारी ने बताया कि ये पर्यटक प्रशासन को सूचना दिए बिना उच्च हिमालयी क्षेत्र में घूमने गए थे। उन्होंने जिले में आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने से पहले प्रशासन को सूचना जरूर दें और प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।
यह घटना एक बार फिर पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा करने और प्रशासन से मार्गदर्शन लेने की आवश्यकता को उजागर करती है, खासकर बर्फबारी के मौसम में।