Pauri

श्रीनगर में अवैध भंडारण और खनन पर प्रशासन ने दिखाया कड़ा रुख , कई इकाइयों को किया सील….

Published

on

पौड़ी गढ़वाल : अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए एक सघन अभियान की शुरुआत की है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के दिशा-निर्देशों पर तहसील प्रशासन श्रीनगर और जिला खान अधिकारी की संयुक्त टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की और अवैध गतिविधियों का पता लगाया।

जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि श्रीनगर क्षेत्र में एक स्वीकृत 02 हेक्टेयर चुगान लॉट में निर्धारित सीमा से अधिक खनन किया गया था, जिसके बाद संबंधित पट्टाधारक की ई-खनन पोर्टल आईडी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, पट्टाधारक पर ₹6.32 करोड़ की देयता भी निर्धारित की गई है।

अधिकारियों ने चमसैरा और श्रीकोट स्थित रिटेल भंडारण स्थलों का भी निरीक्षण किया, जहां पर अनियमितताएं पाई गईं। 1761.62 टन उपखनिज के सापेक्ष मौके पर कोई भंडारण नहीं पाया गया। इसके चलते संबंधित भंडारणकर्ता की ई-खनन पोर्टल आईडी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई और नोटिस जारी किया गया।

इसके अलावा, कंडोली स्थित और गहड़ स्थित स्टोन क्रेशर का निरीक्षण भी किया गया, जहां इन प्लांट्स में ई-खनन पोर्टल पर दर्ज मात्रा से अधिक उपखनिज भंडारण पाया गया। इस पर दोनों क्रेशर की ई-खनन पोर्टल आईडी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई और स्पष्टीकरण मांगा गया।

श्रीकोट गंगानाली में रेलवे के पैकेज नंबर-6 अंतर्गत संचालित रेडमिक्स प्लांट की अनुमति समाप्त हो चुकी थी, फिर भी इसे संचालित किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए प्लांट को सीज कर रेलवे को नोटिस जारी किया गया।

जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने कहा कि यह सभी मामले उत्तराखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली, 2021 और संशोधित नियमावली, 2024 का उल्लंघन हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखेगा और इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version