हरिद्वार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बनकर भाजपा विधायक आदेश चौहान, से रंगदारी मांगने के प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को दबोचा है जबकि मुख्य साजिशकर्ता हत्थे नहीं चढ़ सके है।
रानीपुर विधाानसभा से भाजपा विधायक आदेश चौहान,से संपर्क कर पिछले दिनों पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी। तब से हरिद्वार पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी। रकम न देने पर अभद्रता करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने की देने की धमकी दी थी।
पुलिस टीमों ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ था…..
पुलिस के अनुसार आरोपी प्रियांशु पंत पुत्र स्वर्गीय बसंत बल्लभ पंत निवासी बेरीनाग बागेश्वर हाल निवासी ए ब्लॉक मयूर विहार पूर्वी दिल्ली और उवेश अहमद निवासी मयूर विहार पूर्वी दिल्ली को पकड़ लिया जबकि मुख्य साजिशकर्ता गौरव नाथ निवासी सपेरा बस्ती मयूर विहार पूर्वी दिल्ली गिरफ्त में नहीं आ सका है।मुख्य आरोपी पिछले साल महाराष्ट्र के एक मंत्री से पीएमओ का अधिकारी बनकर रंगदारी मांगने के प्रकरण में जेल जा चुका है। उसकी तलाश जारी है। उसी ने ही जेल से जमानत पर छूटने के बाद उमेश और प्रियांशु के साथ मिलकर उत्तराखंड के विधायकों को कॉल रकम वसूलने की योजना बनाई थी। उसी का ही आइडिया था कि रकम मिलने पर आपस में बांट लेंगे।
प्रियांशु के मोबाइल फोन का हुआ इस्तेमाल……
हरिद्वार, पुलिस के हत्थे चढ़े 19 वर्षीय आरोपी प्रियांशु पंत के पिता की पिछले वर्ष ही सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। उसके पिता पेशे से चालक थे। मुक्त विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे प्रियांशु के मोबाइल फोन का ही इस्तेमाल किया गया था। मुख्य आरोपी गौरव नाथ ने उमेश अहमद के नाम से सिम कार्ड खरीदे थे।
ट्रू कॉलर में भी किया खेल…..
हरिद्वार, मुख्य साजिशकर्ता गौरव नाथ ने ही ट्रू कॉलर एप में एक मोबाइल फोन नंबर जय शाह और दूसरा नंबर जय शाह सेक्रेटी के नाम से सेव किया था। उनका प्लॉन था कि ट्रू कॉलर पर नाम सामने आने पर विधायक घबराकर उन्हें रकम दे देंगे।