Crime
कार चालक असलाह दिखाकर आमजन को डरा धमकाकर, गालीगलोच करने का वीडियो हुआ वायरल, व्यक्ति हुआ गिरफ्तार।
देहरादून – थाना कैंट क्षेत्र का मामला है जहां पर एक राह चलते व्यक्ति द्वारा एक कार चालक का वीडियो बनाया गया। वीडियो में एक कार चालक द्वारा असलाह दिखाकर गाली गलौज करते हुए धमकता हुए दिखाई दे रहा है, उक्त वीडियो एसएसपी देहरादून के संज्ञान में आने पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कैंट को उक्त कार चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार उक्त कार चालक की तलाश की गई तो उक्त वाहन चालक व्यक्ति विवेक अग्रवाल पुत्र विजय अग्रवाल निवासी 245 /2 राजेंद्र नगर गली नंबर 6 देहरादून का होना पाया गया। एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार तत्काल अभियुक्त विवेक के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 20/ 24 धारा 341 /307/ 506 आईपीसी व 30 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर उसको गिरफ्तार किया गया