Rudraprayag
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए प्रस्ताव तैयार करने के दिए हैं निर्देश।
रुद्रप्रयाग – जनपद में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन प्राधिकरण (सारा) के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती की अध्यक्षता में विकास भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जलागम द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जा रहा है जिसमें सभी रेखीय विभागों को इसमें अपना पूर्ण सहयोग देना है तथा जनपद में सूख रहे जल स्रोतों के संरक्षण के लिए कार्य योजना तैयार की जानी है। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा विभिन्न जल स्रोतों में जल स्राव/प्रभाव को बनाए रखने, पुनर्जीवित किए जाने हेतु विभिन्न उपचार एवं गतिविधियां की जाती हैं। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण व संवर्द्धन के लिए सभी विभागों को अपनी-अपनी ओर से कार्य योजना तैयार की जानी है जिसके लिए ऐसे बारामासी स्रोत जो पूर्ण रूप से सूख गए हैं उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए उन्हें चिन्हित कर कार्य योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य योजना तैयार करते हुए अपने-अपने प्रस्ताव तत्काल जलागम कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।