Politics
रुद्रपुर में होने वाले युवा शिक्षक सिख सम्मेलन में 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेगें शिरकत।
रुद्रपुर – 18 तारीख को रुद्रपुर में होने वाले युवा शिक्षक सिख सम्मेलन को लेकर आज एक बैठक का आयोजन सितारगंज विधानसभा के गुरुद्वारा सिंह सभा बरी में किया गया। बैठक में 18 तारीख को सुबह 10:00 बजे आयोजित युवा सिख सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आवाहन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट होंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सिख समाज के लिए कार्य कर रही है हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभी आनंद कारज मैरिज एक्ट को भी मान्यता दी है साथ ही हेमकुंड साहब में रोपवे लगाने का काम भी शुरू किया है और उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सिखो से जुड़े हुए गुरुद्वारा धार्मिक कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने करतारपुर साहिब कोडीडोर को खोलने का भी काम किया साथी ही पासपोर्ट की बाध्यता को भी समाप्त किया।