देहरादून: उपनल कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित ‘धन्यवाद-अभिनंदन समारोह’ में बड़ी संख्या में उपनल कर्मी मुख्य सेवक सदन पहुंचे। इस दौरान उपनल कर्मियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में जमकर “धाकड़ धामी जिंदाबाद” के नारे लगाए और उनका आभार व्यक्त किया।
कर्मचारियों ने सीएम धामी को नियमितिकरण के लिए ठोस नीति बनाने पर धन्यवाद दिया। उपनल कर्मियों का कहना था कि जो काम किसी सरकार ने नहीं किया, वह आज धामी सरकार ने कर दिखाया है। कहा कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा उठाए गए कदम से उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित होगा।
#UPNLEmployeesProtest #CMDhamiSupport #RegularizationPolicy #GratitudeCeremony #GovernmentJobSecurity