Haridwar
रुड़की में लूटपाट कर भागे बदमाश यूपी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, महिला की चेन और नकदी बरामद |
रुड़की। पूर्व पार्षद के कार्यालय में लूट का प्रयास और महिला से चेन छीनने की घटना में शामिल तीन शातिर बदमाशों को उत्तर प्रदेश के मंसूरपुर में शनिवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उत्तराखंड पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए मंसूरपुर तक पहुंची थी, जहां इनकी उत्तर प्रदेश पुलिस से मुठभेड़ हुई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साहिल, राजेश कुमार और अभी कुमार, सभी निवासी संगम विहार, दिल्ली शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, तीनों बदमाशों ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में महज तीन घंटे के भीतर लूट की सात वारदातों को अंजाम दिया।
शनिवार सुबह मंसूरपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन को बंधक बनाकर 15 हजार रुपये लूटे गए थे। इसके अलावा तीन बाइक सवार लोगों से नगदी और मोबाइल फोन भी छीने गए।
रुड़की पुलिस ने मंसूरपुर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की। साथ ही रुड़की में महिला से छीनी गई चेन भी आरोपियों से बरामद कर ली गई है। फिलहाल, सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस टीम मंसूरपुर थाने में डटी हुई है।