Chamoli

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, जयकारों से गूंज उठा धाम…

Published

on

चमाेली : चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आज शनिवार सुबह चार बजे विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस पावन क्षण के साक्षी बनने के लिए देशभर से आए 500 से अधिक शिवभक्त मौजूद रहे। कपाट खुलते ही “जय रुद्रनाथ” के उद्घोष से सम्पूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया।

मंदिर को गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है, जिससे इसका दिव्य स्वरूप और भी आकर्षक दिखाई दे रहा है।

इससे पूर्व शुक्रवार को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए पुंग बुग्याल पहुंची थी। शनिवार सुबह पुजारी सुनील तिवारी द्वारा पूजा-अर्चना और आरती के बाद डोली ने अपने अंतिम पड़ाव, रुद्रनाथ मंदिर, के लिए प्रस्थान किया और देर शाम मंदिर परिसर में विधिवत प्रवेश किया।

डोली के मंदिर पहुंचते ही भक्तों में उत्साह की लहर दौड़ गई और परिसर शिवभक्ति के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया है और इस अवसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत माना जा रहा है।

रुद्रनाथ मंदिर समुद्रतल से लगभग 3,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और पंचकेदारों में इसका चतुर्थ स्थान है। यहाँ भगवान शिव मुख रूप में विराजमान हैं।

#RudranathTemple #KapatOpening #ChaturthKedar #DevoteeGathering #UtsavDoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version