Nainital
कन्वेंशन सेंटर का सपना अधूरा, 5 करोड़ खर्च होने के बावजूद रामनगर में पड़ा है वीरान, सरकार की उदासीनता पर उठे सवाल !
रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर स्थित सांवल्दे क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कन्वेंशन सेंटर आज वीरान पड़ा है और चारों ओर झाड़ियों से घिरा हुआ है। यह केंद्र अब जंगल में तब्दील होता नजर आ रहा है, जबकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसे 13 जनवरी 2021 को जनता के लिए अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में समर्पित किया था। हालांकि, इसके उद्घाटन के बाद से आज तक यह एक बार भी उपयोग में नहीं आया।

इस कन्वेंशन सेंटर को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रमों, सेमिनार्स और कॉर्पोरेट मीटिंग्स के लिए विकसित किया गया था। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकारी लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता ने इसे खंडहर में तब्दील कर दिया।
राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने इस पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को तत्काल एक्शन लेना चाहिए, ताकि इसे फिर से उपयोग में लाया जा सके और स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके। वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है, लेकिन सवाल यह है कि जब इतने बड़े प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था, तो इसका संचालन सही तरीके से क्यों नहीं किया गया?
अब यह देखना होगा कि क्या सरकार इस समय इस प्रोजेक्ट पर ठोस कदम उठाती है या यह सरकारी उदासीनता का शिकार होकर यूं ही वीरान पड़ा रहेगा।