Dehradun

The Emergency Diaries’ केवल किताब नहीं, एक अनुभव है: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाने वाली पुस्तक ‘The Emergency Diaries: Years that Forged a Leader’ को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा की हैं। मुख्यमंत्री ने इस पुस्तक को “एक अनुभव की तरह दिल में उतरने वाली कृति” बताया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि  कुछ किताबें केवल पढ़ी नहीं जातीं बल्कि वे अनुभव की तरह दिल में उतरती हैं। ‘The Emergency Diaries: Years that Forged a Leader’ ऐसी ही एक कृति है। यह उन सालों की साक्षी है जब बोलना गुनाह था और चुप रह जाना आत्मसमर्पण।

उन्होंने आगे लिखा कि इस पुस्तक में एक ऐसे व्यक्तित्व की छाया मिलती है, “जिन्होंने उस सन्नाटे में भी अपने विचारों की मशाल जलाए रखी।” मुख्यमंत्री ने इस पुस्तक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्ष और नेतृत्व की भावना को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए कहा कि “संघर्ष की आंच में तपकर जो नेतृत्व आज विश्वमंच पर भारत की आवाज़ बन चुका है, उसकी जीवनयात्रा का यह अध्याय पढ़ते हुए मन गर्व से भर उठता है।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version