Breakingnews

हल्द्वानी में खेल महाकुंभ का राज्यपाल ने किया शुभारंभ।

Published

on

हल्द्वानी – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में खेल महाकुंभ 2023  के विधिवत शुभांरभ की घोषणा की। राज्यपाल ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर, रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर और मशाल जलाकर खेल महाकुंभ का आगाज किया। खेल महाकुंभ में हजारों की तादात में स्कूली बच्चे शामिल हुए।

गौलापार स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ में राज्यपाल गुरमीत सिंह के पहुंचने के बाद सभी ने एक लय में राष्ट्रगान गाया। इसके बाद राज्यपाल और खेल मंत्री रेखा आर्या ने मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया और सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी की छात्राओं ने वंदना गाई और पहाड़ी लोकजीवन को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के छात्रों ने परेड की।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने परेड की सलामी ली
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बड़े सपने देखें, उन्हें पूरा करने का संकल्प लें और ओलंपिक खेलों में पदक लाकर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खेल संसाधनों को बढ़ाने और खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अपने संबोधन के बाद राज्यपाल ने खेल महाकुंभ के शुभारंभ की घोषणा की। इसके बाद कुंवरपुर न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुईं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारी प्रयासों के चलते देवभूमि को खेलभूमि के नाम से जाना जाएगा। खेल मंत्री ने दावा किया कि 2024 में उत्तराखंड में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेल से पूर्व हल्द्वानी में खेल विवि की स्थापना हो जायेगी। खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत कोटा लाने के लिए भी राज्य सरकार प्रयासरत है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मौजूद स्विमिंग पूल में हिटिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जाड़ों में भी प्रतियोगिताएं हो सकें। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताएं करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्टेडियम में सुविधाएं बढ़ाने की भी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version