रुद्रप्रयाग – स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 61 एस.एच.सी. आयुष्मान आरोग्य मंदिर व 24 पीएचसी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अगस्त माह में 425 आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सीपीएचसी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। बताया कि शिविर में निःशुल्क ओपीडी जांच एवं दवा की सुविधा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह व कैंसर स्क्रीनिंग, टीबी संभावित रोगियों की बलगम जांच को रेफर करना, प्रसव पूर्व देखभाल सेवा, परिवार नियोजन सेवा, प्रसव पश्चात व टीकाकरण सेवा, तंबाकू निषेध एवं ईट राइट पर जागरूकता, मुख स्वास्थ्य, नेत्र जांच, ईएनटी, वृद्धजन स्वास्थ्य एवं असाध्य रोग देखभाल, मानसिक रोग की स्क्रीनिंग, टेली कंसल्टेशन सेवा के साथ-साथ योगा सत्र का आयोजन व आभा आईडी बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पहले शनिवार को आयोजित पहले साप्ताहिक आयुष्मान आरोग्य शिविरों में 1113 की उच्च रक्तचाप, 1059 की मधुमेह, 979 की ओरल कैंसर, 566 की ब्रेस्ट कैंसर, 547 सर्वाइकल कैंसर, 624की मोतियाबिंद, 538 की टीबी, 445 की लेप्रोसी स्क्रीनिंग की गई। 91 की प्रथम एएनसी जांच, 48 गर्भवती महिलाओं व 63 बच्चों का टीकाकरण किया गया। वहीं, 1106 की हाइजीन व ईट राइट की काउंसलिंग, 1075 पोषण की काउंसलिंग, 841 की मादक पदार्थ निषेध व 679 की गैर यौन व यौन संचारी प्रजनन पथ संक्रमण विषयक काउंसलिंग की गई। 145 को परिवार नियोजन के अस्थाई साधन वितरित किए गए, 68 को टेली कंसल्टेशन के माध्यम से विशेषज्ञ सेवा दी गई व 21 आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में योग सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 253 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।