Crime

शौहर ने अपनी बीवी का दोस्त के साथ किया सौदा, करवाता था गन्दा काम; विरोध करने पर फ़ोन पर दिया तीन तलाक। 

Published

on

बरेली – बरेली में युवक ने अपनी बीवी को दोस्त के हाथों बेच दिया। शौहर के कहने पर विवाहिता जब उसके दोस्त के पास गई, तब इसकी जानकारी हुई। विवाहिता ने आरोप लगाया कि शौहर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। उससे गलत काम करवाता था। विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया। बाद में उसे पता चला कि शौहर ने दूसरा निकाह कर लिया है। जब उसे कॉल किया तो उसने फोन पर ही तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया। पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की।

विवाहिता भोजीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने बताया कि पांच साल पहले उसका निकाह इज्जतनगर क्षेत्र के युवक से हुआ था। निकाह के बाद शौहर उसे लेकर घर नहीं गया। उसे किराये के मकान में रखा। कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चलता रहा। बाद में वह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा।  विवाहिता ने आरोप लगाया कि शौहर उस पर अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता था। वह गलत काम करता है। लड़कियों को लोगों के पास भेजता है।

शौहर बोला- दोस्त के साथ चली जाओ 
एक दिन शौहर ने सलीम नाम के दोस्त को घर बुलाया और कहा कि उसके साथ चली जाओ। विवाहिता उसके साथ चली गई, तब उसे पता चला कि शौहर ने उसे बेच दिया है। रिश्ता न टूटे, इसलिए विवाहिता सबकुछ सहन करती रही, लेकिन शौहर अपनी करतूतों से बाज नहीं आया। उसने एक दिन उसे पीटकर घर से निकाल दिया।

विवाहिता ने आरोप लगाया कि शौहर ने हाफिजगंज थाना क्षेत्र में दूसरा निकाह कर लिया है। जब उसने फोन पर पति से विरोध जताया तो उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। इसकी रिकार्डिंग भी उसके पास मौजूद है। पीड़िता ने कहा कि उसके पिता नहीं है। वह अपने भाई-बहनों के साथ रहती है। विवाहिता की शिकायत पर एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version