Crime
महिला को फ्लैट में ले जाकर दरोगा ने चौंकाया, सब कुछ हुआ पलभर में !
बरेली – बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में फर्जी दरोगा ने महिला को अपार्टमेंट में बंधक बनाकर जेवर और नकदी छीन ली। आरोप है कि उसने दुपट्टे से महिला का गला कसने की कोशिश भी की। पीड़ित महिला ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुभाषनगर क्षेत्र निवासी महिला के मुताबिक 28 अगस्त को उसकी मुलाकात बदायूं जिले के कुंवरगांव निवासी शेखर शर्मा उर्फ गोलू से हुई थी। शेखर ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। वह खुद को पुलिस में दरोगा बताता था। एक दिन शेखर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे पराग मिल्क फैक्टरी के पास एक अपार्टमेंट के फ्लैट में ले गया। वहां बंधक बनाकर उससे सोने-चांदी के जेवर, 85 हजार रुपये की नकदी छीन ली।
डेबिट कार्ड का पिन भी जबरन पूछ लिया। दुपट्टे से गला कसकर उसकी जान लेने की कोशिश की। बेहोश होने पर शेखर वहां से फरार हो गया। महिला ने आरोप लगाया कि शेखर नकली दरोगा बनकर व्यापारियों से वसूली भी करता है। होश आने पर महिला अपनी मां के पास पहुंची।