Dehradun
‘एक देश, एक चुनाव’ पर रायशुमारी के लिए संयुक्त संसदीय समिति 20 मई को पहुंचेगी उत्तराखंड…
देहरादून: देश में ‘एक देश, एक चुनाव’ (One Nation, One Election) को लेकर चल रही बहस के बीच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) 20 मई को उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रही है। यह समिति गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी समेत कुल 40 सांसदों की सदस्यता वाली है और इसकी अध्यक्षता पीपी चौधरी कर रहे हैं।
जेपीसी का यह दौरा 20 से 22 मई तक चलेगा, जिसकी शुरुआत देहरादून से होगी। 21 मई को समिति के सदस्य राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित गृह, वित्त, कानून व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान एनटीपीसी और टीएचडीसी जैसी प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात होगी।
समिति विभिन्न राजनीतिक दलों, राज्य चुनाव आयोग, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, बार काउंसिल सदस्यों, और आईआईटी रुड़की के अधिकारियों से भी मुलाकात कर ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर उनके विचारों को जानेगी। लोक कलाकारों से संवाद कर समाज के सांस्कृतिक दृष्टिकोण को भी शामिल किया जाएगा।
#OneNationOneElection #JPCUttarakhandVisit #PPChaudharyCommittee #PoliticalConsultationIndia #ElectoralReformDiscussion