Dehradun
शेल्टर होम (डॉग कैनाल) की संख्या मे जल्द होगी वृद्धि, नगर आयुक्त ने अधिकारियो को दिए निर्देश
शेल्टर होम (डॉग कैनाल) की संख्या मे जल्द होगी वृद्धि, नगर आयुक्त ने अधिकारियो को दिए निर्देश
देहरादून : आज नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा नगर निगम देहरादून के केदारपुर स्थित ABC (Animal Birth Control) सेंटर में पशु चिकित्सा अनुभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पशु चिकित्सा अनुभाग के अधिकारियों द्वारा कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया।
बैठक में सर्वप्रथम पशु चिकित्सा विभाग द्वारा स्वान (कुत्ता) पंजीकरण की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। अवगत कराया गया कि नगर निगम देहरादून द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 2207 स्वान पंजीकरण किए गए हैं, जो पिछले वर्षों की तुलना में अत्यधिक वृद्धि दर्शाता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से ₹4,17,000 की राजस्व प्राप्ति हुई। विभाग ने बताया कि पंजीकरण में वृद्धि का प्रमुख कारण ऑनलाइन पोर्टल की सुगमता, निगम द्वारा आयोजित शिविरों की संख्या बढ़ाना, वार्डवार जागरूकता अभियान चलाना, तथा पालतू स्वानों की पहचान हेतु विशेष दस्तक अभियान चलाना रहा।
नगर आयुक्त ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि जिन वार्डों में पंजीकरण अपेक्षाकृत कम हुआ है, वहाँ विशेष टीम बनाकर अभियान चलाया जाए और आने वाले महीनों में 100 प्रतिशत पंजीकरण लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण किया जाए।
डेरी नियमावली का पालन न करने वाले संचालकों पर विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में वर्तमान तक 1लाख तक हुईं चालान की कार्रवाई
नगर निगम द्वारा डेरियो के निरीक्षण के सम्बन्ध में बताया गया कि कई स्थानों पर अपशिष्ट निस्तारण, जल निकासी व्यवस्था, पशुओं के रहने की सफाई एवं दुर्गंध नियंत्रण में कमियाँ पाई गईं। डेरी नियमावली का पालन न करने वाले संचालकों पर विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में वर्तमान तक ₹119,000 के चालान की कार्रवाई की गई है।
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि डेरी अपशिष्ट के नालियों में बहने, सड़क गंदगी, दुर्गंध और स्थानीय शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए तथा शिकायत मिलने पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
खतरनाक एवं उग्र स्वानों के प्रबंधन संबंधी चर्चा में विभाग ने बताया कि शहर में पिछले कुछ महीनों में उग्र स्वान पकड़ने के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है, स्वान पशुओं के शेल्टर हेतु शेल्टर होम (डॉग कैनाल) की संख्या में वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु वर्तमान तक कार्य प्रारंभ न होने पर नगर आयुक्त द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र शेल्टर होम (dog canal) का निर्माण/ विस्तारीकरण किए जाने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि नए शेल्टर होम (डॉन कैनाल) में उग्र स्वानों के लिए सुरक्षित बाड़बंदी, CCTV निगरानी, क्वारंटीन सेक्शन, चिकित्सा कक्ष, भोजन एवं पानी की स्वचालित प्रणाली तथा स्वच्छता मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। डांग कैनाल के निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग, गुणवत्ता परीक्षण और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए।
ABC (Animal Birth control) की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त महोदय ने बधियाकरण प्रक्रिया की पारदर्शिता, पशुओं की पकड़, शल्य क्रिया, दवा वितरण, रिकवरी अवधि तथा पुनर्स्थापन की समग्र निगरानी को और मजबूत करने पर जोर दिया। विभाग ने अवगत कराया कि वर्तमान में प्रतिदिन औसत बधियाकरण क्षमता बढ़ाई जा रही हैं।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन की बधियाकरण रिपोर्ट, स्वान पकड़ने की GPS-आधारित लोकेशन रिपोर्ट, तथा उपचार के बाद पुनर्स्थापन की वीडियो/फोटो रिपोर्ट सिस्टम पर अपलोड की जाए, ताकि प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि नागरिकों की शिकायतें — जैसे आवारा स्वानों का समूह बनना, काटने की घटनाएँ, तथा रात के समय स्वानों का व्यवहार — इन सभी पर त्वरित कार्रवाई की जाए और सभी वार्डों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए।
इसके अतिरिक्त शहर में विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु विशेष दल (रैपिड एक्शन टीम) का गठन करने के निर्देश भी नगर आयुक्त महोदय द्वारा पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित दिए गए।