Breakingnews

लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर जाने माने यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला हल्द्वानी से गिरफ्तार…

Published

on

हल्द्वानी : फिल्म अभिनेता सलमान खान के बाद अब लॉरेंस विश्नोई गैंग के निशाने पर हल्द्वानी निवासी जाने माने यूट्यूबर सौरभ जोशी आ गए थे। जैसे ही यह खबर फैली मानो हड़कंप मच गया। लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि लॉरेंस बिश्नाई के नाम पर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला एक साधारण नशेड़ी और बेरोजगार निकला।
यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी मिली थी। धमकी में लोरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से दो करोड़ की डिमांड की गई थी। और ऐसा न करने पर सौरभ के परिवार के सदस्य को मारने की धमकी भी दी गई।
फिलहाल अच्छी बात यह है कि हल्द्वानी पुलिस ने आरोपी बदायूं निवासी 19 साल के अरुण कुमार को सौरभ जोशी के घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है। जो कुछ समय पहले तक मोहाली के रेडिशन होटल में सिक्योरिटी गार्ड था। फिलहाल नशेड़ी हरकतों की वजह से वो बेरोजगार था। जिसने लॉरेंस का नाम लेकर सौरभ जोशी से रुपए ऐंठने चाहे थे लेकिन वो पुलिस से बच नहीं सका। आज एसएसपी पीएन मीणा ने इसका खुलासा किया।

बताते चलें कि उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पांच दिन में पैसा देने के लिए कहा गया था। पैसा नहीं देने और पुलिस के पास जाने पर एक-एक कर घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई। सौरभ जोशी जोशी की तहरीर पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया था।लेकिन पुलिस ने महक 44 घंटे उक्त घटना का पटाक्षेप कर दिया हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version