Accident
काव्य महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कविता का पाठ करते हुए कवि को आया हार्ट अटैक।
पंतनगर – उत्तराखंड के पंतनगर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। पंतनगर में काव्य महोत्सव कार्यक्रम चल रहा था उसी बीच कवी कविता का पाठ करने मंच पर गए…और पाठ करते वक्त अचानक कवि को हार्ट अटैक आ गया और वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े।
बता दे कि पन्तनगर में स्वंय सुरक्षा अभियान के तत्वाधान में राष्ट्र एंव भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान पर आयोजित काव्य महोत्सव एंव सम्मान समारोह के मंच पर कविता पढ़ने के दौरान बृद्ध समाजसेवी सुभाष चतुर्वेदी की मौत हो गई।
सुभाष चतुर्वेदी की उम्र 75 वर्ष थी। वह अपने यहां स्थानीय कवि के नाम से मशहूर थे। कार्यक्रम के आयोजक रजनीश पांडे ने बताया कि सुभाष चतुर्वेदी पहले भी दो बार हार्ट अटैक आ चुका है, इस बार भी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि इस पर उन्होंने काफी शोक व्यक्त किया।