Champawat
26 दिन से लापता युवक को लेकर थाने का घेराव, महिलाएं और व्यापारी हुए आक्रोशित !
लोहाघाट: लोहाघाट के ठाड़ाढुंगा क्षेत्र के निवासी 28 वर्षीय दीपक बोरा 25 नवंबर को अपने हिटलर मार्केट स्थित गैरेज से अचानक लापता हो गए थे। उनके परिवार ने 26 नवंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन 26 दिन बीतने के बावजूद पुलिस दीपक का कोई सुराग नहीं लगा पाई। इस कारण शुक्रवार को क्षेत्र की आक्रोशित महिलाओं, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोहाघाट थाने का घेराव किया।
लापता युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष चेतन रावत से दीपक को जल्द तलाश करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो वे आंदोलन करेंगे। मामले को लेकर दीपक के मामा कोट क्षेत्र रोतली महरा की महिलाएं भी खासे आक्रोशित नजर आईं। महिलाओं ने कहा कि अगर पुलिस जल्द दीपक का पता नहीं लगाती तो वे थाने का घेराव करेंगी। इसके साथ ही महिलाओं ने मामले में संदिग्ध युवती से कड़ी पूछताछ की मांग की।
एसपी चंपावत अजय गणपति ने कहा कि पुलिस युवक की तलाश में पूरी तरह सक्रिय है। दीपक के फोटो जिले और सरहदीय जनपदों के थानों में भेजे गए हैं और कुछ महत्वपूर्ण सूत्र भी पुलिस के हाथ लगे हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही युवक को ढूंढ निकाला जाएगा। एसपी ने लोगों से संयम रखने की अपील की।
वहीं दीपक के माता-पिता और अन्य आक्रोशित लोग पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए 10 दिन के भीतर युवक का सुराग न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। थानाध्यक्ष चेतन रावत ने 10 दिन के भीतर युवक का सुराग लगाने का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर संदिग्ध युवती और अन्य से पूछताछ कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि युवक अपना मोबाइल लेकर नहीं गया था, जिससे उसकी तलाश में दिक्कतें आ रही हैं।
इस आश्वासन के बाद लोग अपनी जगहों पर लौट गए, लेकिन साथ ही डीएम चंपावत और एसडीएम लोहाघाट को ज्ञापन प्रेषित किया गया, जिसमें लापता युवक की जल्द तलाश करने की मांग की गई।
#Missingperson, #Protest, #Policeinvestigation, #Lohaghat, #Searchoperation