Udham Singh Nagar
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र मेलाघाट में बहने वाली नदी उफान पर, जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल
ब्रेकिंग न्यूज खटीमा
सीमांत खटीमा विधानसभा से लगी भारत-नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट क्षेत्र बहने वाली जगबूड़ा नदी उफान पर।
लगातार बढ़ रहा है नदी का जलस्तर।
जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल, नदी के तेज बहाव से भू-कटाव जारी।
बारिश नहीं रूकी तो बढ़ सकता है खतरा हो सकतें हैं बाढ़ जैसे हालात।
नदी के उफान के चलते सीमांत गांवों में घुसा पानी, ज्ञात हो कि विगत 8/9 जुलाई मे आई भीषण आपदा से भी प्रभावित हुए थे भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के य़ह गांव।