अलीगढ़ – गांव सोनोंठ में एक महिला के साथ सर्पदंश की घटना तीसरी बार घटी है। भगवती देवी (40) पत्नी दिलीप सिंह, जो 15 अक्टूबर की सुबह खेतों में काम कर रही थीं, अचानक एक सांप के काटने का शिकार हो गईं। इस बार भी वह सर्प के डसने के बाद डर की वजह से अपने मायके चली गईं।
भगवती देवी ने बताया कि सुबह करीब सात बजे काम करते समय सांप ने उनके पैर के अंगूठे में डस लिया। चीखने पर अन्य ग्रामीण दौड़कर आए और परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे।
दिलीप सिंह ने बताया कि यह सांप उनकी पत्नी को तीसरी बार डसा है। इससे पहले 21 सितंबर और 17 अगस्त को भी खेत में ही काम करते समय सांप ने हमला किया था। हर बार यह घटना सुबह के समय होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सांप लाल रंग का है, जिसकी लंबाई लगभग डेढ़ फुट है और इसकी त्वचा पर सफेद धब्बे हैं। वे मानते हैं कि इस प्रकार के सांपों में जहर कम होता है।
हालांकि, अंधविश्वास के चलते परिजनों ने भगवती देवी को हर बार स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक के पास ले जाने के बजाय बायगीर के पास ले जाकर झाड़फूंक कराई। परिवार का कहना है कि सांप के डसने के बाद महिला को लगभग तीन घंटे के लिए अर्धबेहोशी की स्थिति में रहना पड़ता है, जिसमें वह आवाज नहीं निकाल पाती और शरीर शिथिल हो जाता है।
हाल ही में, दिलीप सिंह के घर पर एक काला सांप भी दिखाई दिया, जिसे परिवार ने भगवती देवी के साथ हुए घटनाक्रम से जोड़ा। हालांकि, सांप घर से भागकर बिल में छिप गया।
सीएचसी अधीक्षक, डॉ. नितिन अडाना ने बताया कि 90 प्रतिशत सांपों में जहर नहीं होता। उन्होंने सलाह दी कि सर्पदंश की स्थिति में पीड़ित को झाड़फूंक कराने के बजाय तुरंत स्वास्थ्य केंद्र लाया जाए।
#SnakeBite, #Awareness, #VillageStory, #Fear, #RuralLife, #aligarh, #uttarpradesh