Uttarakhand

जनपद उत्तरकाशी में मौसम ने बदला मिजाज , बर्फ़बारी से हुआ ठंडा ठंडा कूल कूल….

Published

on

उत्तरकाशी : गुरुवार को जनपद में मौसम ने अचानक करवट बदल ली, जिसके कारण हर्षिल घाटी और जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। सुबह से ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं।

सुबह 4 बजे से यमुनोत्री धाम, खरसाली गांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी और फूलचट्टी क्षेत्रों में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी थी, वहीं बड़कोट तहसील क्षेत्र के निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। बर्फबारी के चलते पूरे इलाके में ठंडक बढ़ गई है, और इसने जनजीवन को प्रभावित किया है।

गंगोत्री धाम में भी आज सुबह से बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। इससे तापमान शून्य से नीचे गिरने लगा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने गरम वस्त्र पहनने शुरू कर दिए हैं। इस बर्फबारी ने उच्च हिमालयी पहाड़ियों को पूरी तरह से बर्फ से ढक दिया है, जिससे पर्यटन स्थलों पर पहुंचे देश-विदेश के श्रद्धालु बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।

विगत कुछ दिनों से खिली धूप के बाद मौसम में यह बदलाव हुआ है, जिससे जिले के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश भी देखने को मिली। बर्फबारी के साथ ही ठंडक का स्तर बढ़ गया है, और शीतलहर का असर अब निचले इलाकों तक फैलने लगा है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण निचले इलाकों में भी कड़क ठंड महसूस हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version