Crime

युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग का लगा चस्का फिर कर्ज उतारने के लिए ज्वेलरी शॉप में की चोरी, पुलिस ने दबोचा।

Published

on

देहरादून – थाना पुलिस ने सेलाकुई बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का खुलासा करते हुए युवक को चोरी के जेवर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। कर्ज उतारने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

बीती 25 अप्रैल को यश पासी निवासी एटनबाग थाना विकासनगर ने सेलाकुई पुलिस को तहरीर दी कि चोरों ने उनकी दुकान में सेंधमारी कर चांदी के जेवर और मूर्तियां चुरा ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज का गहनता से अवलोकन किया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजा भैया निवासी निवासी मुन्ना पुरवा थाना मझगई जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को धूलकोट के जंगल से चोरी के जेवर के साथ गिरफ्तार किया।

बरामद जेवर की कीमत करीब दो लाख रुपये हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक वर्ष पूर्व सेलाकुई स्थित एक कंपनी में मजदूरी का कार्य करता था। वह सेलाकुई में किराये के मकान में रहता है। उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग का चस्का लग गया। जिससे उस पर काफी अधिक कर्जा हो गया।

आर्थिक तंगी से निकलने और कर्ज उतारने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वह जेवरों को बेचने के फिराक में था। इससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से चांदी की चेन, अंगूठी, मूर्तियां, छत्र आदि बरामद हुए।

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version