देहरादून – देहरादून में आशारोड़ी के पास सड़क हादसा हो गया। ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली कि भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोग घायल हुए है।वही ट्रैक्टर-ट्रॉली के सड़क पर पलटने से करीब तीन घंटे तक जाम लग गया। इससे वाहन चालकों समेत यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि सीमेंट से भरा एक ट्रक सहारनपुर से देहरादून की ओर आ रहा था। इसी दौरान आशारोड़ी चैक पोस्ट से पहले सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक देख नहीं पाया और दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। ट्रक का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक साफेद और ट्रैक्टर पर बैठा युवक प्रेम घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।