Haridwar
मानव कल्याण आश्रम में गुलदार घुसने से मच गई अफरा-तफरी, 6 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू !
हरिद्वार: मानव कल्याण आश्रम में आज एक गुलदार के घुस आने से अफरा-तफरी मच गई। जंगल से निकलकर गुलदार आश्रम के पीछे वाले हिस्से में जा छुपा, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू करने के लिए करीब 6 घंटे तक लगातार प्रयास किए। गुलदार के छिपने के कारण टीम को उसे ट्रेंकुलाइज करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। अंततः ट्रेंकुलाइज करने के बाद गुलदार को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुलदार को रेस्क्यू सेंटर में इलाज दिया जाएगा, और फिर उसे जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया जाएगा।
#LeopardRescue, #Haridwar, #WildlifeDepartment, #HumanWelfareAshram, #Tranquilizer