देहरादून।
नए साल में मिलेगी 31 छुट्टियां, कैलेंडर जारी।
विभिन्न श्रेणियां में कार्मिकों को 27 से 31 अवकाश मिलेंगे।
नए साल में 25 सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे।
निर्बंधित अवकाश की संख्या 17 रहेगी।
जनपदों में डीएम विवेक के अनुसार तीन अवकाश कर सकते हैं।
ईगास बग्वाल की छुट्टी 12 नवंबर को होगी।
चंद्रमा की स्थिति तय करेगी ईद समेत 7 अवकाश।