Roorkee

रुड़की में चोरी की 16 बाइको के साथ तीन गिरफ्तार।

Published

on

रूडकी : रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्ऱाज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए वाहन चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बुलेट,स्कूटी सहित चोरी के कुल 16 दोपहिया वाहन व 2 दोपहिया के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी के वाहन को मॉडिफाई कर बेचकर मुनाफा कमाते थे।

बता दें कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोतवाली गंगनहर में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से दो सन्दिग्ध व्यक्तियों को बिना नम्बर की दो मोटर साईकिल के साथ पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि मोटरसाईकिलें चोरी की हैं। साथ ही सख्ती से पूछताछ पर बताया कि दोनो दोस्त हैं और इनके साथ गौरव और अंकित नाम का युवक भी है। नशे आदि की जरूरतो को पूरा करने के लिये अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे।

 

सुचना के अनुसार इस अन्तर्राज्यीय गिरोह ने हरिद्वार,रूडकी,मंगलौर,सहारनपुर व हरियाणा से मोटरसाईकिले चोरी की थी और यह वाहन चोरी गैंग भीडभाड़ वाले इलाकों व सुनसान इलाको में रेकी करते हुये मोटरसाईकल चोरी किया करते हैं। गिरोह ने विभिन्न स्थानों से चुराए गए दोपहिया वाहनों को शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खण्डहर में छिपाया है। संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास खण्डहर से कुल 13 मोटरसाइकिल व दो मोटर साईकिल के पार्टस बरामद किए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गिरोह के सदस्य गौरव को पनियाला रोड़ से बिना नम्बर प्लेट की चोरी की मोटर साईकिल स्प्लेन्डर के साथ हिरासत में लिया जबकि चौथा अभियुक्त अंकित अभी फरार है। वहीं कप्तान ने पुलिस टीम को पाँच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version