Crime

लाखों की डकैती में तीन सिपाही भी शामिल, देहरादून पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी….

Published

on

देहरादून: उत्तरकाशी के एक व्यक्ति से डॉलर और साढ़े सात लाख रुपये की डकैती में पुलिस ने तीन सिपाहियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार शाम को आईआरबी द्वितीय के सिपाही अब्दुल रहमान (रुड़की), सिपाही सालम (डोबरी, सहसपुर), प्रेमनगर थाने के सिपाही इकरार (लक्सर), उत्तरकाशी के जोताड़ी के राजकुमार, मतोड़ी के राजेश रावत, चमोली के कुंदन सिंह और हिमाचल के रोहड़ू के राजेश कुमार चौहान को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 2.30 लाख रुपये और 500 डॉलर बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन सभी से पूछताछ शुरू कर दी है, और जांच में दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

मामला क्या था: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऋषिकेश के यशपाल सिंह असवाल ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मुलाकात कुंदन नेगी नामक व्यक्ति से हुई थी। कुंदन ने यशपाल को बताया कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास 20 हजार डॉलर हैं, जिन्हें वे भारतीय रुपये में बदलवाना चाहते हैं। यशपाल ने आठ लाख रुपये में सौदा तय किया।

31 जनवरी को यशपाल साढ़े सात लाख रुपये लेकर देहरादून के झाझरा स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, जहां राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और हसीन उर्फ अन्ना से उनकी मुलाकात हुई। सौदे के दौरान अचानक दो लोग वहां पहुंचे, जिनमें से एक पुलिस वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में था। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए यशपाल को धमकाया और उसका पैसों से भरा बैग छीन लिया। बाद में, उन्होंने यशपाल को ढाई लाख रुपये वापस किए और बाकी रकम लेकर फरार हो गए।

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

#Dehradunrobbery, #Dollarandcashtheft, #Policeinvolvement, #Seven arrested, #Courtappearance

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version