Crime
प्रयागराज महाकुंभ में चरस की खेप ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार, 65 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद….
रुद्रपुर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर से एक बड़ी नशा तस्करी का खुलासा हुआ है, जहां उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टीम और बाजपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से 2.260 किलोग्राम चरस और 205 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। अधिकारियों के अनुसार, इन नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है।
चरस की खेप ले जा रहा था तस्कर
आरोपियों में से एक तस्कर प्रयागराज महाकुंभ मेले में चरस की खेप ले जाने का प्रयास कर रहा था। इस तस्कर ने बाजपुर से चरस की खेप प्राप्त की थी और वह इसे महाकुंभ मेले में बेचने के लिए प्रयागराज ले जा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाजपुर क्षेत्र में चरस सस्ते दामों पर उपलब्ध होती है और महाकुंभ मेले में यह ज्यादा दामों में बिकती है। आरोपी ने अपना नाम जयनाथ बताया, जो यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला है।
एसटीएफ और बाजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
एसटीएफ और बाजपुर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए दोराहा-बाजपुर रोड के पास एक संदिग्ध तस्कर को हिरासत में लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 2 किलो से अधिक चरस बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह इस चरस को प्रयागराज महाकुंभ मेले में बेचने के लिए ले जा रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य नशा तस्करों के नाम भी उजागर किए हैं, जिन पर अब अलग से कार्रवाई की जाएगी।
स्मैक तस्करी में भी गिरफ्तारी
इसके साथ ही उधम सिंह नगर पुलिस ने पुलभट्टा और किच्छा थाना क्षेत्रों से दो स्मैक तस्करों को भी गिरफ्तार किया। उनके पास से 205 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इन नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 65 लाख रुपये है।
पुलिस ने जताई सख्त कार्रवाई की चेतावनी
उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टीम और पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने का भरोसा दिलाया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे अपराधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि राज्य में नशे की तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।