Breakingnews
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज में मिला बाघिन का शव, जांच में जुटा पार्क प्रशासन।
नैनीताल – कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज में डेढ़ साल की बाघिन का शव मिला। इससे पार्क प्रशासन में हडकंप मच गया है। आनन फानन वनाधिकारियों ने टीम गठित कर बाघिन का पोस्टमार्टम कराया और शव को नष्ट करा दिया।
बाघिन के शव का पोस्टमार्टम सीटीआर के पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा, डॉ. आयुष उनियाल के अलावा एजी अंसारी और कृतिका भावे ने किया। पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा के मुताबिक मृत बाघिन की आयु करीब डेढ़ वर्ष थी। बाघिन के नाखून, दांत, हड्डी आदि सभी अंग सुरक्षित थे।