Chamoli

आज श्रद्धालुओं के लिए खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, पहला जत्था घांघरिया पहुंचा |

Published

on

चमोली (उत्तराखंड) : सिख धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए। लगभग 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस तीर्थ में हर वर्ष मई से अक्टूबर तक हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस बार कपाट खुलने से पहले ही करीब 75,000 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कर लिया था।

मुख्य विशेषताएं: 

  • अब तक 75,000 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

  • घांघरिया में 10,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

  • श्रद्धालुओं को लंगर, चिकित्सा, जलपान, और फिजियोथेरेपी जैसी सभी मूलभूत सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

  • यात्रा मार्ग में घोड़ा-खच्चर, पालकी, डंडी-कंडी सेवा भी उपलब्ध है।

  • गोविंद घाट से घांघरिया तक पवन हंस हेलीकॉप्टर सेवा भी चालू है।

  • अटला कोटी ग्लेशियर पॉइंट तक घोड़ा-खच्चर सेवा उपलब्ध, आगे का मार्ग पैदल तय करना होगा।

श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और प्रदेश सरकार भी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह सजग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version