Accident
दर्दनाक हादसा: देवप्रयाग के पास आर्मी का ट्रक पलटा, एक जवान की मौत…
देवप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल: देवप्रयाग के पास एक गंभीर हादसा सामने आया है, जहां एक आर्मी का ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में एक जवान की दबने से मौत हो गई। हादसा एनएचपीसी बैंड के पास हुआ, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना देवप्रयाग की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से पलटे ट्रक को खड़ा कर जवान को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक जवान की पहचान हवलदार शैलेंद्र सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 26 राजपूत रेजीमेंट से संबंधित थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
#Devprayag, #ArmyTruck, #Accident, #Soldier, #Fatality, #uttarakhand