हल्द्वानी: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक दुखद हादसा घटित हुआ, जब एक छात्र ट्रेन के डिब्बे की छत पर चढ़ने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। इस हादसे में छात्र को गंभीर चोटें आईं और वह गिरने के बाद अचेत हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली बनकोट निवासी 20 वर्षीय छात्र रोहित डसीला, जो बी फार्मा का छात्र है, काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी प्रयागराज एक्सप्रेस के कोच की छत पर चढ़ गया। इस दौरान उसका दायां हाथ ओवरहेड हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे तेज धमाके के साथ वह झुलसकर नीचे गिर पड़ा।
हादसे के बाद जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र को नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया। पहले बेस अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के सीसीटीवी फुटेज में यह दर्दनाक दृश्य कैद हो गया है, जिसमें छात्र कोच की छत पर चढ़ता दिख रहा है और कुछ ही क्षणों में हादसा हो जाता है। रेलवे पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और यह भी पता लगाया जा रहा है कि छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
#Youth, #Train, #Hightensionline, #Accident, #Kathgodamrailwaystation