Breakingnews
पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि, सीएम धामी और विजय बहुगुणा ने किया माल्यार्पण…..
देहरादून | उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. हेमवती नंदन बहुगुणा की 106वीं जयंती पर सोमवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और भाजपा नेताओं ने राजपुर रोड स्थित एमडीडीए परिसर में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर कहा कि “हेमवती नंदन बहुगुणा ने अपने कार्यकाल में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा, फिर भी वे हिमालय की तरह अडिग रहे। आज हम सभी उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन करते हैं। वह हमारे हृदयों में सदैव जीवित रहेंगे।”
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी अपने पिता को याद करते हुए कहा, “यह किसी भी जनसेवक के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है कि उनके जाने के बाद भी लोग उन्हें स्नेह और सम्मान से याद करें। मैं मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनका जीवन राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण की मिसाल है।”
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बहुगुणा जी के योगदान को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही।